नारायण भजन




आओ साईं नारायण दर्शन दीजो 
तुम हो जगत विधाता
तुम्ही हो ब्रह्मा तुम्ही हो विष्णु 
तुम्ही हो शंकर रूपा
साईं तुम्ही हो शंकर रूपा
----------------------------------------- 
आदि नारायण साईं नारायण 
जय हरी नारायणा जय जय 
आदि नारायण साईं नारायण 
पंढरी वासा हरी नारायण
पर्ति निवासा साईं नारायण 
वरद नारायण वेद नारायण 
जय हरी नारायणा जय जय 
-----------------------------------------
कस्तूरी तिलकम नारायणम 
कमल नयनम नारायणम 
कस्तूरी तिलकम नारायणम 
गुरुवायूरपुर नारायणम 
कलियुग अवतारा नारायणम 
गोविन्द गोविन्द नारायणम 
-----------------------------------------
गरुड़ वाहना नारायणा 
हे शेषशयना नारायणा 
गरुड़ वाहना नारायणा 
श्री लक्ष्मी रमणा नारायणा 
हरी ओम हरी ओम नारायणा 
----------------------------------------- 
गोविन्देति सदा स्नानम 
गोविन्देति सदा जपम 
गोविन्देति सदा ध्यानम 
सदा गोविन्द कीर्तनम 
-----------------------------------------
चन्द्रवदना कमल नयना 
नारायणा हरी नारायणा 
अनंत शयना दीन शरण्या 
नारायणा साईं नारायणा 
-----------------------------------------
जय जय जय नारायणा 
गोविन्द गोपाल नारायणा 
जय जय जय नारायणा 
मुकुंद माधव नारायणा 
श्री कृष्ण गोविन्द नारायणा 
नारायणा सत्य नारायणा (नारायणा साईं...)
-----------------------------------------
दया करो साईं नारायणा 
करुणा सागर नारायणा 
पंकज नयना पन्नग शयना 
श्री वासुदेवा नारायणा 
पाप विनाशा प्रशांति वासा 
पर्ति पुरी साईं नारायणा 
परमानन्दा नारायणा 
-----------------------------------------
दया करो हरी नारायणा 
कृपा करो हे जगवन्दना 
दया करो हरी नारायणा 
भावातीता भाग्य विधाता 
दीना नाथा अनाथ के नाथा 
----------------------------------------- 
नंदकिशोरा नारायणा 
नवनीत चोरा नारायणा 
नंदकिशोरा नारायणा 
नरहरी रूपा नारायणा 
नाद स्वरूपा नारायणा 
----------------------------------------- 
नारायण हरी नाम भजो रे नारायण वेद पारायणा 
करुणा भरणा भव भय हरणा 
पावन चरणा पतित जनावन 
(नारायणा हरी नारायणा (4))
----------------------------------------- 
पन्नग शयना कली अवतारा 
नारायणा हरी ओम 
परम निरंजन नीरज नयना 
साईंश्वराय हरी ओम (सत्य...)
बुद्धि प्रदायक पाप विनाशक 
सत्य सनातन तुम हो 
दीना नाथ हे प्रभु परमेश्वर 
करुणा सागर तम हो 
-----------------------------------------
पद्मनाभा नारायणा 
पर्तिवासा नारायणा 
नारायणा हरी नारायणा 
नारायण साईं नारायणा 
----------------------------------------- 
बोलो नारायणा जय जय विट्ठला 
साईं नारायणा रंगा रंगा विट्ठला 
बोलो नारायणा जय जय विट्ठला 
गोविन्द विट्ठला रकुमाई विट्ठला 
गोपाल विट्ठला पांडुरंग विट्ठला 
श्री रंगा विट्ठला साईं रंगा विट्ठला 
----------------------------------------- 
राम कृष्ण हरी नारायणा 
दीन जनावन हरी नारायण 
दीन शरण्या नारायणा 
भव भय हरना साईं नारायण
-----------------------------------------
साईं नारायण नारायण 
सत्य नारायण नारायण 
गान लोला प्रभु नारायण
दीन पाल जय नारायण (प्रभु...)
-----------------------------------------
सत्य नारायण गोविन्द माधवा साईं नारायण गोविन्द केशवा 
हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे हरे 
हरे रामा हरे रामा हरे रामा हरे हरे 
----------------------------------------
सत्य सनातन नित्य निरंजन भक्त पारायण नारायणा 
गोविन्द गोविन्द नारायणा 
नारायणा साईं नारायणा 
पर्ति पुरन्दर नारायणा 
पुट्टपर्ति पुरन्दर नारायणा 
गोविन्द गोविन्द नारायणा (साईं...)
----------------------------------------- 
हरी आनंदमय जय नारायणा
वासदेवा नंदन राधा जीवन 
परमानंदा माधवा 
(नारायणा हरी नारायणा (5))
----------------------------------------- 
हरी हरी नारायणा 
हरी गोविन्द नारायणा
हरी गोपाल नारायणा 
श्री हरी नारायणा 
ऋषिकेशा नारायणा 
पर्तिशा नारायणा 
साईंशा नारायणा 
----------------------------------------- 
हरी नारायणा हरी नारायणा हरी नारायणा भजो रे (3)
श्याम सुन्दरा मदन गोपाला 
सच्चिदानंदा साईं गोपाला 
गोपालना गोपी गोपालना गोपी गोपालना भजो रे हरी नारायणा हरी नारायणा हरी नारायणा भजो रे
(हरी नारायणा भजो रे, साईं नारायणा भजो रे)
----------------------------------------- 
हे शेष शयना नारायणा 
वेदा भरणा नारायणा 
भव भय हरणा नारायणा 
पावन चरणा नारायणा 
----------------------------------------- 
क्षीराब्धि शयना नारायणा 
श्री लक्ष्मी रमणा नारायणा 
नारायणा हरी नारायणा 
नर हरी रूपा नारायणा 
वैकुण्ठ वासा नारायणा 
वैदेही मोहन नारायणा 
नारायणा हरी नारायणा 
नतजन परिपाल नारायणा 
-----------------------------------------









No comments:

Post a Comment