राम भजन



अयोध्या के सीता राम वृन्दावन के राधेश्याम  
राधेश्याम जय राधेश्याम राधा माधव राधेश्याम
साईं राम सत्य साईं राम पर्तिपुरीश्वर साईं राम   
--------------------------------------------
अयोध्या शिरोमणि दशरथ रामा 
साकेत रंजन कैवल्य धामा 
अयोध्या शिरोमणि दशरथ रामा 
नीरज लोचन साईं नारायण
बंध विमोचन भक्त परायण
प्राण सखा मेरे प्रभु साईं रामा 
साकेत रंजन कैवल्य धामा 
--------------------------------------------
अयोध्या वासी राम है द्वारका में आए 
द्वारका वासी श्याम है शिरडी में आए 
शिरडी वासी श्याम है पर्ति सत्य साईं 
बोलो राम साईं राम बोलो सत्य साईं राम 
---------------------------------------------
अयोध्या वासी राम राम राम दशरथ नंदन राम (हे)
पतितपावन जानकी जीवन सीता मोहन राम 
अयोध्या वासी राम राम राम दशरथ नंदन राम
पतितपावन जानकी जीवन सीता मोहन राम 
-------------------------------------------
अयोध्या विहारी श्री राम राम रामा 
द्वारका विहारी श्री कृष्ण कृष्ण कृष्णा 
सप्तगिरि विहारी गोविन्द गोविन्दा 
निज भक्त हृदय विहारी श्री साईंनाथ देवा 
--------------------------------------------
आत्मा रामा आनंद रमणा 
अच्युता केशव हरी नारायण 
भव भय हरणा वन्दित चरणा 
रघुकुल भूषण राजीव नयना 
आदि नारायण आनंद शयना 
सच्चिदानंदा साईं नारायण  
-------------------------------------------
ओम श्री राम जय राम जय जय राम (2)
ओम श्री राम जय राम जय जय राम (2)
ओम श्री राम जय राम जय जय राम (2)
सीता राम सीता राम सीता राम 
राधे श्याम राधे श्याम राधे श्याम 
-------------------------------------------
कब लोगे ख़बर मोरे राम 
मुझे अपना बना लो साईं राम 
साईं राम साईं राम 
घन श्याम घन श्याम 
साईं राम राम राम साईं राम 
घन श्याम श्याम श्याम घनश्याम 
-------------------------------------------
करुणा समुद्र श्री रामा
कौशल्य तनया श्री रामा 
शरणागत प्रिय साईं रामा 
शरणम शरणम साईं रामा 
शरणम शरणम हे साईं रामा 
--------------------------------------------
करुणा सिंधु दशरथ नंदन पर्तिपुरीश्वर  राम 
प्रेम स्वरूपा प्रशांति निकेतन मारुती सेवित राम  
अहल्योद्धारक राजीव लोचन रघुकुल भूषण राम  
-------------------------------------------
करुणान्तरंगा करिराज वरदा कमलेश श्री साईं रामा 
ओमकार रामा प्रशांति रामा 
परब्रह्म सत्य साईं रामा (हे)
कमलेश श्री साईं रामा 
--------------------------------------------
कोदंड रामा राघवा जय कल्याण कृष्णा केशवा 
गोविन्द माधव गोपाल केशव 
नरसिम्हा अचुत्य नारायणा 
दशरथ नंदन सीता मनोहर 
दानव संहार दयानिधे 
-------------------------------------------
कलिमल भंजन कोदंड रामा 
करुणान्तरंगा कैवल्य धामा 
कलिमल भंजन कोदंड रामा 
माया मानुष मुनिजन प्रेमा 
मधुर मनोहर मंगल धामा 
पर्तिपुरीषा प्रभु परमात्मा 
पतित पावना पट्टाभि रामा  
-------------------------------------------
चण्ड किरण कुल मंडन राम 
श्रीमद दशरथ नंदन राम 
कौशल्या सुख वर्धन राम 
विश्वामित्रा प्रियधन राम 
-------------------------------------------
जय राम हरे जय राम हरे जय सीता राम हरे 
जय कृष्ण हरे जय कृष्ण हरे जय राधा हरे 
जय साईं हरे जय साईं हरे जय साईं बाबा हरे  
--------------------------------------------
जय साईं रामा जय रघुरामा 
हे जय साईं रामा जय रघुरामा 
जय साईं रामा जय रघुरामा 
दुखियों के दाता साईं रामा 
प्रेमावतारा साईं रामा 
शांत स्वरूपा साईं रामा 
हे जय साईं रामा जय रघुरामा 
--------------------------------------------
जयतु जयतु रामा जननी जानकी रामा 
जनन मरण भय क्लेश विनाशक 
रघुपति सीता रामा रामा रामेति रामा 
-------------------------------------------
जय जय रामा जानकी रामा
रघुकुल भूषण राजा रामा 
जय जय रामा जानकी रामा
तापस रंजन तारक नामा 
दानव भंजन कोदंड रामा 
--------------------------------------------
जय कौसल्य नंदन राम परमानंद आनंद राम  
जय शिरड़ीश पर्तिश राम जय प्रशांति साईंश राम 
जय कौसल्या नंदन राम परमानंद आनंद राम  
मंगल पावन नाम जय सुन्दर वैदेही राम 
जय सुन्दर साईंश राम 
--------------------------------------------
जय साईं राम जय साईं राम 
जय साईं राम जय जय राम 
बोलो जय साईं राम जय जय राम 
अनाथ रक्षक साईं राम 
आपद बान्धव साईं राम 
प्रेम स्वरूपा साईं राम 
प्रेम अवतारा साईं राम 
पूर्णावतारा साईं राम 
-------------------------------------------
जय साईं राम जय साईं राम 
पावन पुरुषा कोटि प्रणाम 
रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम 
पावन पुरुषा कोटि प्रणाम 
कोटि प्रणाम शत कोटि प्रणाम 
पावन पुरुषा कोटि प्रणाम 
--------------------------------------------
जया जया रघुनन्दना जय जानकी जीवना 
शरणागत पालना जय जगदोद्धारणा 
जया जया रघुनन्दना जय जानकी जीवना 
राजीव दल लोचना जय जगदानन्दना 
राजाधिराज रामचंद्र साईं जग वंदना  
--------------------------------------------
जगदाश्रय श्री रघु रामा 
जगतोद्धारा साईं रामा
जगदाश्रय श्री रघु रामा 
परम पावना तारक नामा 
श्री रामा कोटी प्रणामा 
साईं रामा कोटी प्रणामा 
शरणम शरणम आत्मा रामा 
--------------------------------------------
जय जय राम जगदभि राम 
दीन बंधु साईं राम (हे)
जय जय राम जय जय राम साईं राम 
दानव भंजन दयामया 
दयामया कृपामया 
अलख निरंजन असुरनिखंडन 
हे दीन बंधु साईं राम 
जय जय राम जय जय राम साईं राम 
--------------------------------------------
तुम हो राम तुम हो श्याम 
भक्तो के प्राण भगवान साईं राम 
सीता राम राधे श्याम 
एक प्रभु साईं राम भगवान
-------------------------------------------
दानव भंजन राम साईं श्यामल कोमल राम 
राम राम जय राम साईं राम राम राम (हे)
दानव भंजन राम साईं श्यामल कोमल राम 
दशरथ नंदन राम साईं दया सागरा राम 
दीनो के प्रभु राम साईं राम राम राम 
--------------------------------------------
दशरथ नंदन रामा दया सागरा रामा 
रघुकुलतिलका रामा सत्य साईं श्री परमधामा
दशरथ नंदन रामा दया सागरा रामा 
अहल्योद्धारक रामा श्रापविमोचन रामा 
शिर्डीपुरीषा रामा पुट्टापर्तिपुरी परमधामा 
-------------------------------------------
दया मया श्री राम हरे 
कृपा मया श्री साईं हरे 
धर्म स्वरूपा राम हरे 
प्रेम स्वरूपा साईं हरे 
सत्य धर्म शान्ति दाता सत्य साईं बाबा हरे 
--------------------------------------------
दशरथ नंदन श्री राम चंद्रा धर्म संरक्षक राम  
देवकी नंदन मुरलीधरा आनंद दायक श्याम 
ईश्वराम्बा सुत श्री सत्य साईं प्रेमामृत भगवान 
जय जय जय शिव शक्ति स्वरूपा मंगलदायक नाम 
दशरथ नंदन राम 
आनंद दायक श्याम 
प्रेमामृत भगवान 
जय जय जय साईं राम 
बोलो जय जय साईं राम 
---------------------------------------------
पतीत पावन राम 
पर्तिपुरीश्वर  राम 
पावन नाम तारक नाम पाप विमोचन राम 
पतीत पावन राम 
दानव भंजन राम दशरथ नंदन राम 
पावन नाम तारक नाम पाप विमोचन राम 
-------------------------------------------
पुण्य नाम पवित्र नाम राम नाम साईं राम 
हरे कृष्ण हरे राम मधुर नाम साईं राम 
पुण्य नाम पवित्र नाम राम नाम साईं राम 
करुणा सिंधू सीता राम दीन बंधु राधे श्याम 
हरे कृष्ण हरे राम मधुर नाम साईं राम 
--------------------------------------------
पिबरे राम रसम 
पिबरे राम रसम रसने 
धूरी कृता पातक संसर्गं 
पूरित नाना विध फल वर्गम
पिबरे राम रसम रसने 
पिबरे राम रसम
कौशल्या दसरथ सुकुमारम (रामा)
सकल शाश्त्र निगमागम सारम 
पिबरे राम रसम रसने 
पिबरे राम रसम
-------------------------------------------
पतीत पावन राम 
पर्तिपुरीश्वर  राम 
पावन नाम तारक नाम शाप विमोचन राम 
पतीत पावन राम 
दानव भंजन राम दशरथ नंदन राम 
पावन नाम तारक नाम शाप विमोचन राम 
-------------------------------------------
प्रेम से गाओ पावन नाम 
राम रामा रघुनन्दन रामा
प्रेम से गाओ पावन नाम 
जय जय रामा जय रघुरामा 
जय साईं रामा जय सत्य नामा 
-------------------------------------------
प्रेम मुदित मन से कहो राम राम राम......... 
राम राम राम राम राम राम श्री राम राम राम
पाप कटे दुख मिटे लेके राम नाम 
भव समुद्र सुखद नाम एक राम नाम 
परम शांति सुख निदान दिव्य राम नाम 
निराधार को आधार एक राम नाम 
माता पिता बंधु सखा सबही राम नाम 
भक्तजनर जीवन धन एक राम नाम  
राम राम राम राम राम राम राम राम राम श्री राम राम राम
--------------------------------------------
भजरे राम चरण सततं भजरे राम चरण 
भजरे जानकी जीवन रामा 
भजरे रामम भद्राचल रामम 
भजरे पावन तारक नामम 
भजरे श्री राम रामेति रामम 
भजरे साईं राम रामेति रामम 
-------------------------------------------
भज मन सीता राम 
भज मन श्री रघुराम साईं राम 
भज मन सीता राम 
भजोरे मानस भजो साईं राम 
भजो भजो पर्ति बाबा नाम 
भजो भजो भजो पर्ति बाबा नाम  
-------------------------------------------
भजो भजो राम सत्य साईं राम 
भजो भजो श्याम साईं घनश्याम 
भजो भजो राम सत्य साईं राम 
कलियुग के अवतार 
जगतोद्धारा साईं भगवान
पतीत पावन सीता राम 
पतीत पावन साईं राम 
--------------------------------------------
भज मन राम भज मन राम 
पांडुरंगा श्री रंगा भज मन राम 
भज मन माधव भज मन केशव 
भज मन यादव भज मन राम 
पांडुरंगा श्री रंगा भज मन राम 
भज मन मुकुन्द भज मन गोविन्द 
भज मन आनंद भज मन राम 
पांडुरंगा श्री रंगा भज मन राम 
पांडुरंगा साईं रंगा भज मन राम 
---------------------------------------------
मधुर मधुर साईं नाम
मधुर मधुर साईं ध्यान 
मधुर मधुर साईं नाम
मधुर मधुर साईं गीत 
मधुर मधुर साईं बोध 
सुन्दर सुन्दर साईं रूपा 
जयतु जयतु साईं कृष्णा 
-------------------------------------------
मैथिलीपते रघुनन्दना 
रामा राघवा राजीव लोचना  
मैथिलीपते रघुनन्दना 
दीनावना करुणामया  
कमला नयना कौशल्य तनया 
-------------------------------------------
राम नाम तारकम सदा भजो रे 
सदा भजो रे सदा जपो रे 
राम नाम तारकम सदा भजो रे 
राम राम राम जय कोदंड रामा 
राम राम राम जय पट्टाभी रामा 
राम राम राम जय कल्याण रामा 
साईं राम राम राम जय कल्याण रामा 
--------------------------------------------
राम सुमिर मन राम सुमिर मन 
राम सुमिर मन रामा 
जानकी वल्लभ दशरथ नंदन 
रामचंद्र श्री राम 
भजमन सीता राम राम, भजमन सीता राम
भजमन राधे श्याम श्याम, भजमन राधे श्याम 
भजमन साईं राम राम, भजमन साईं राम 
---------------------------------------------
राम राम रविकुल सोमा 
कोदंड रामा पट्टाभी रामा 
साईं रामा साकेत रामा 
जय जय रामा जानकी रामा  
---------------------------------------------
राम राम राम परम सुमंगल राम राम राम 
जननी जानकी जीवन राम 
जय जय राम साईं राम जयतु जयतु रामा 
परम सुमंगल राम राम राम (जय)
--------------------------------------------
राम राम साईं रामा 
पर्तिपुरीषा  साईं राम 
राम राम साईं रामा 
मधुर मनोहर सुन्दर नाम 
श्यामल कोमल नयनाभि राम 
रविकुल मंडल राजन राम 
परम पावना मंगल धाम 
--------------------------------------------
रघुनंदन राघव राम हरे 
हे जानकी जीवन राम हरे 
हे राजीव लोचन राम हरे 
श्री राम हरे साईं राम हरे (5)
हे राजीव लोचन राम हरे 
--------------------------------------------
राम रघुवर राम सीता, राम राम राम 
श्री राम राम राम, साईं राम राम राम 
राम रघुवर राम सीता, राम राम राम 
हे पतित पावना राम, हे श्यामल कोमल राम 
हे वैदेही प्रिय राम, साईं राम राम जय राम 
श्री राम राम राम, साईं राम राम राम 
--------------------------------------------
राम राम जय रघुकुल तिलका
राजीव लोचन राम
ईश्वराम्बा सुत जय जगवन्दन 
रत्नाकर कुल दीपा  
साईं रत्नाकर कुल दीपा 
-------------------------------------------
राम साईं, राम साईं, राम साईं राम 
राम साईं, राम साईं, राम साईं राम 
कौशल्या नंदन दशरथ राम 
जानकी वल्लभ जय जय राम 
लक्ष्मण सेवित लावण्य राम 
रावण मर्दन रणधीर राम 
अयोध्या वासी राजा राम 
अंजन प्रिय सुत आत्माभी राम  
-------------------------------------------
रघुवीर रणधीर राम राम राम 
रखुमाई विट्ठला श्याम श्याम श्याम 
सुकुमार सुन्दर राम राम राम 
शिर्ड़ीशा पर्तिशा श्याम श्याम श्याम 
-------------------------------------------
राघव सुन्दर राम रघुवर 
परम पावना हे जग वंदन
राघव सुन्दर राम रघुवर 
पतितोद्धारण भक्त पारायण 
रावण मर्दन विघ्न भंजन 
पर्तिपुरीश्वर साईं नारायण 
-------------------------------------------
रामम भजो रघु रामम भजो 
रघुकुल तिलकम रामम भजो 
रामम भजो रघु रामम भजो 
दशरथ नंदन रामम भजो 
दशमुख मर्दन रामम भजो 
--------------------------------------------
रघुपति राघव राजा राम
पतीत पावन सीता राम
रघुपति राघव राजा राम
पतीत पावन सीता राम
राम राम जय राजा राम 
राम राम जय सीता राम 
राम राम जय राजा राम 
राम राम जय सीता राम
राम राम जय साईं राम (बोलो)
-------------------------------------------
रामचंद्र श्री राम 
साईं रामा जय रामा 
रामचंद्र श्री राम 
दशरथ नंदन दयाभी रामा 
दशमुख मर्दन रामा रामा 
तापसरंजन तारक नामा 
अहल्योद्धारक रामा रामा 
अहल्योद्धारक रामा
-------------------------------------------
राम राम भजो मन हरे हरे 
साईं राम भजो मन हरे हरे 
राम राम भजो मन हरे हरे 
रघुपति राजा राम राम 
पतीत पावन सीता राम 
साईं राम भजो मन हरे हरे 
--------------------------------------------
राम चरण सुखदायी भजो रे (2)
राम चरण सुखदायी भजो रे (2)
राम चरण सुखदायी भजो रे
राम नाम के दो अक्षर में 
सब सुख शान्ति समायी रे 
साईंनाथ के चरणों में आकर 
जीवन सफल बनाओ रे  
---------------------------------------------
रामचंद्र प्रभु रघुवंश नामा 
सीतापते जय जानकी रामा 
रामचंद्र प्रभु रघुवंश नामा  
अहल्योद्धारक सुगुणाभि रामा 
रावण संहार कोदंड रामा 
अयोध्या रामा पट्टाभि रामा 
अयोध्या रामा सत्य साईं  रामा 
नव नव कोमल श्री साईं रामा 
सीतापते जय जानकी रामा  
---------------------------------------------
राम हरे सीता राम 
श्याम हरे राधे श्याम 
सीता वल्लभ सुन्दर राम 
मुरली मनोहर राधे श्यामा
पर्ती पुरीश्वर राम 
-------------------------------------------
राम चरण सुखदायी भजो रे (2)
राम चरण सुखदायी भजो रे (2)
राम चरण सुखदायी भजो रे (1)
राम नाम के दो अक्षर में 
सब सुख-शांति समाई रे 
साईंनाथ के चरणों में आकर 
जीवन सफल बनाओ रे 
-------------------------------------------
रामचंद्र रघुवीरा रामचंद्र रणधीरा 
रामचंद्र रघुनाथा रामचंद्र जग्गन्नाथा 
रामचंद्र मम् बंधु रामचंद्र दया सिन्धो 
रघुवीरा रणधीरा 
रघुनाथा जग्गन्नाथा 
रघुरामा परंधामा 
मम् बंधु दया सिन्धो 
रघुवीरा रणधीरा 
रघुनाथा जग्गन्नाथा 
मम बंधु दया सिन्धो 
-------------------------------------------
राम राम जय राजा राम, राम राम जय सीता राम (2)
राम राम जय राजा राम, राम राम जय सीता राम (2)
राम राम जय राजा राम, राम राम जय सीता राम (2)
राम राम जय राजा राम, राम राम जय सीता राम (2)
---------------------------------------------
रामा श्री राम चंद्र जय जय रामा 
करुणाभी रामा कमनीय नामा  
रामा श्री राम चंद्र जय जय रामा 
कोदंड रामा कल्याण रामा 
शरणागत परिपालन श्री चरणा रामा 
रामा श्री रामा साईं रामा 
समर विजय रामा साकेत रामा 
--------------------------------------------
रघुकुल भूषण राजीव नयना 
ईश्वराम्बा नंदन सत्य साईं रामा 
जानकी वल्लभ लावण्य रामा 
निरुपम सुन्दर सुगुणा भी रामा 
प्रशांति निलया पावन धामा 
जय जय रामा प्रभु साईं रामा 
-------------------------------------------
रघुपते राघवा राजा रामा 
ओ राजा रामा 
ओ साईं रामा 
रघुपते राघवा राजा रामा 
दशरथ नंदन राजा रामा कौशल्यात्मज सुन्दर रामा 
राम राम जय राजा रामा राघव मोहन मेघा श्यामा 
जय जय राम जय जय राम 
जय जय राम जय जय राम जय जय राम राम राजा राम 
पतित पावन सीता पते रामा 
---------------------------------------------
वैदेही प्रिय वैकुण्ठ रामा 
अहल्योद्धारक रामा 
लक्ष्मण सेवित लावण्य रामा 
दशरथ नंदन राम 
रघुवरा जननी जानकी रामा  
-------------------------------------------
साईं राम घनश्याम भगवान तुम्हारा नाम 
तुम बिन कोई नहीं रखवाले 
तुम बिन कोई नहीं आपद सहारे 
तुम बिन प्रेम कोई नहीं देने वाले 
तुम हो मेरे आत्मा राम बाबा 
भगवान तुम्हारा नाम 
साईं राम तम्हारा नाम 
--------------------------------------------
साईं राम साईं श्याम मेरे साईं राम 
मेरे साईं मेरे बाबा मेरे प्राण नाथ राम 
साईं राम साईं श्याम मेरे साईं राम 
तेरे द्वार पे मैं आउ मुझे शांति दो भगवान 
मुझे शांति दो भगवान 
मेरे जीवन में साथ रहो साईं नाथ हे 
------------------------------------------
साईं राम साईं राम 
गाए गीत सदा सुबह और शाम 
हर एक पल में हर एक क्षण में 
भजे हम सदा तेरो नाम 
गाए गीत सदा सुबह और शाम 
कोई कहे तुझे जानकी रामा 
कोई पुकारे राधे-श्याम 
हमरे लिए तुम साईं भगवान 
गाए गीत सदा सुबह और शाम 
-------------------------------------------
सीता रामा श्री रघुरामा 
दाशरथे हे जय रामा 
आत्मा रामा अगनित गुण धामा 
पावन नामा परम धामा 
-------------------------------------------
सीता रामा श्री रघु रामा 
आनंद रूपा हे गुण धामा 
दशरथ नंदन जानकी रामा 
पर्ति विहारा श्री साईं रामा 
मधुवन रमणा हे घनश्यामा 
रास विलोला राधे श्यामा 
-------------------------------------------
सीता राम नाम भजो 
मधुर मधुर साईं साईं नाम भजो 
राधे श्याम नाम भजो 
मधुर मधुर साईं साईं नाम भजो 
---------------------------------------------
सीता राम बोलो बोलो सीता राम,राधे श्याम बोलो बोलो राधे श्याम 
साईं राम बोलो बोलो साईं राम
साईं राम बोलो बोलो साईं राम
साईं राम बोलो बोलो साईं राम
साईं राम बोलो बोलो साईं राम
-------------------------------------------
हे परम दयालु साईं राम 
भगवान भगवान
हे परम दयालु साईं राम 
त्रेता युग में दशरथ नंदन 
द्वापर युग में मुरली मोहन
कलियुग में साईं नारायण 
एक प्रभु अनेक नाम 
-------------------------------------------
हे राम भगवान 
हे करुणा सिन्धु राम 
हे दीन बंधु साईं राम 
भक्त प्रेमी ओ करुणा करो 
दया करो भगवान
मुझे कृपा करो भगवान
हे जानकी जीवन राम 
हे पर्ति पुरीश्वर राम 
हे दीन बंधु साईं राम 
--------------------------------------------
हे प्रशांति निलय राम हे पर्तीपुरी भगवान
अहल्योद्धारक राम दासरथे रघु राम  
श्री राम जय राम 
श्री राम राम राम जय राम 
साईं राम राम राम साईं राम 
--------------------------------------------
हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे 
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे 
सत्संगत्वे निसंगत्वं, निसंगत्वे निर्मोहत्वं 
निर्मोहत्वे निश्चलतत्वम, निश्चलतत्वे जीवन मुक्ति 
--------------------------------------------
श्री रामचंद्रा जय रामचंद्रा 
रघुवीर रणधीर रघुकुल रामा 
श्री रामचंद्रा जय रामचंद्रा 
दशरथ नंदन दयाभी रामा 
दानव भंजन कोदंड रामा 
कल्याण रामा कमनीय रामा 
रघुवीर रणधीर रघुकुल रामा 
--------------------------------------------
श्री रघुनन्दन सीता रामा 
राजीव लोचन राजा रामा 
राजा रामा 
साईं रामा 
भव भय भंजन तारक नामा 
आत्मा रामा साईं रामा 
कलिमल भंजन कोदंड रामा
-------------------------------------------
श्री राम जय राम जय जय राम जानकी जीवन राम 
पतित पावना राम हरे जय राघव सुन्दर राम 
दीणोद्धारणा राम हरे जय मारुती सेवित राम 
जय जय राम जय रघुराम जानकी जीवन राम 
--------------------------------------------
श्री राम राम रामा, रघुवीरा राम राम 
श्री राम राम रामा, भरताग्रज राम राम 
श्री राम राम रामा, रणधीरा राम राम 
श्री राम राम रामा, शरणम तव राम राम 
--------------------------------------------
श्री राघवम, दसरथात्मज अप्रमेयं
सीतापतिम रघुकुलानमय रत्न दीपम 
आजानुबाहम अरविंद दलायथाक्षम 
रामम निशाचर विनाशकरम
नमामि नमामि नमामि  
श्री रघुनन्दन दसरथ नंदन
भद्रादीश्वर रामा 
वैदेही प्रिय वैकुण्ठ वासा 
सदा स्मरामि रामेति रामा 
------------------------------------------
श्री राम राम राम, यदुनंदन हे घनश्याम 
श्री राम जय राम जय जय राम 
श्री राम जय राम जय जय राम 
श्री राम जय राम जय साईं राम 
रघुपति राघव राजा राम 
पतीत पावन साईं राम 
श्री राम जय राम जय जय राम
श्री राम जय राम जय साईं राम
--------------------------------------------
श्री राम चरणम श्री राम चरणम श्री राम चरणम भजे (2)
श्री राम चरणम श्री राम चरणम श्री राम चरणम भजे (2)
वैदेही रामम वैकुण्ठ धामम 
भूपाल चूड़ामणि 
आत्माभि रामम प्रभु साईं रामम
श्री राम चरणम भजे 
सत्य साईं राम चरणम भजे 
-------------------------------------------

 सर्वधर्म भजन  गणेश भजन गुरु भजन  माता भजन

1 comment:

  1. आप सभी को सप्रेम साईं राम,

    आप सभी से गुज़ारिश है की आप अपने प्रिय राम भजन/ भजनो का/के नाम कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे, जिससे जो भजन अभी हमारी सूची में शामिल नहीं हैं, वह आपके और हमारे प्रयास से इस सूची में शामिल किये जा सके। इस प्रयास से आप तथा बाकी भक्तगण लाभान्वित होंगे।

    " सबसे प्रेम, सबकी सेवा "

    ReplyDelete