आओ प्यारे नयन हमारे साईं हमारे आओ
तुम बिन कोई नहीं रखवाले
तुम बिन कौन सहारे (बाबा)
बाबा तुम बिन कौन सहारे
आओ साईं प्यारे
(साईं हमारे आओ (8))
----------------------------------------
अखंड ज्योति जलाओ साईं मन मंदिर में
अखंड ज्योति जलाओ
कोटि सूर्य सम तेज़ स्वरूपा
साईं तुम हो दिव्य स्वरूपा
अखंड ज्योति जलाओ (2)
दिव्य ज्योति ज्ञान ज्योति प्रेम ज्योति जलाओ
अखंड ज्योति जलाओ
----------------------------------------
अरज सुनो मेरे परम कृपालु
पर्तिश्वर साईं देवा
अरज सुनो मेरे परम कृपालु
सत्य सनातन अन्तर्यामी
सकल चराचर तुम हो स्वामी
जनम मरण से पार करो
भव बंधन से उद्धार करो (बाबा)
----------------------------------------
अन्तरंग साईं अनाथ नाथ साईं
दीन बंधु साईं करुणा सिंधु साईं
अन्तरंग साईं अनाथ नाथ साईं
राम कृष्ण शिव शक्ति प्रेम रूप साईं
युग अवतार बाबा श्री सत्य साईं
----------------------------------------
आनंदमया भगवान हे प्रेममया भगवान
ओ भगवान साईं भगवान
आनंदमया भगवान हे प्रेममया भगवान
हे करुणानिधे प्रभु साईं राम
कृपानिधे दीनों के प्राण
ले लो प्रभु मझे शरण लगा लो
मुझे दया करो भगवान
मुझे कृपा करो भगवान
----------------------------------------
ओ बाबा साईं बाबा
दीनो के दुख हरते बाबा
ओ बाबा साईं बाबा
राम ही बाबा कृष्ण ही बाबा
नरदेही नारायण बाबा (2)
----------------------------------------
ओ भगवान ओ भगवान अरज सुनो मेरे भगवान
पर्तिपुरी के तुम हो दाता
वृन्दावन के तुम हो दाता
सब भक्तो के मन को भाता
पार उतारो नैया मोरी
साईं घनश्यामा साईं घनश्यामा
----------------------------------------
कोटि प्रणाम शत कोटि प्रणाम
हे दीन नाथ साईं राम (3)
तुम हो भक्तों के युगावतार
तुम हो नन्दा नन्द के लाल
पर्तिपुरी के साईं गोपाल
हे दीन नाथ साईं राम (3)
----------------------------------------
तुम हो अनाथ नाथ भगवान
ओ साईं मेरे प्राण सखा भगवान
माता पिता गुरु बंधु तुम हो
भक्त सखा भगवान
दीन सखा भगवान
भगवान भगवान
प्राण सखा भगवान
ओ साईं मेरे प्राण सखा भगवान
----------------------------------------
तेरे सिवा प्रभु कोई नहीं है तुझ को मेरा प्रणाम
तुझ को मेरा प्रणाम ओ साईं बाबा तुझ को मेरा प्रणाम
मुरली मनोहर आशा ना तोड़ो
दुख भंजन मेरा साथ ना छोड़ो
द्वार खड़ा हू मैं दुखियारा
सुन लो मेरी पुकार ओ साईं बाबा सुन लो मेरी पुकार
----------------------------------------
दीन दुखियों के तारण कारण
तुम हो ईसा मसीहा ओ साईं बाबा
दीन दुखियों के तारण कारण
धर्म उद्धारण भक्त पारायण
आदि नारायण साईं
अलख निरंजन भव भय भंजन
पर्ति नारायण साईं
----------------------------------------
दीन दुखियों से प्रेम करो मेरा साईं प्रसन्न होगा
साईं मेरा मैं तेरा ये प्रेम की बहती धारा
ये प्रेम की बहती धारा
मेरा साईं प्रसन्न होगा
----------------------------------------
दीन बांधवा श्री साईं देवा
दया सागरा देवाधि देवा
दीन बांधवा श्री साईं देवा
पाहि प्रभो साईंश्वरा
देहि विभो जगदीश्वरा
शरणम प्रभो सत्य साईं देवा
----------------------------------------
देवकी तनया दया निधे
दया निधे कृपा निधे
देवकी तनया दया निधे
दर्शन दीजो देव देवा
दर्शन दीजो साईं देवा
दीना नाथा साईं नाथा
----------------------------------------
नमामि साईं पदपंकजम
स्मरामि साईं नामामृतं
भजामि साईं चरणाम्बुजम
करोमि साईं संकीर्तनम
----------------------------------------
पर्तिपुरी में जनम लिया जो साईं बाबा नाम है
मयूर मुकुटधर मुरली मनोहर साईं श्यामा है
हे शिवशंकर उमा महेश्वर साईं शम्भो नाम है
हे परमेश्वर पर्तिपुरीश्वर तू ही मेरा प्राण है
----------------------------------------
पर्तिश्वरा सत्य साईंश्वरा
दया करो साईं नारायणा
श्री साईं नारायणा साईं
भवसागरोद्धार भुवनावना
शरणागतत त्राण नारायणा
दया करो साईं नारायणा
श्री साईं नारायणा साईं
----------------------------------------
पन्नग शयना कलि अवतारा
नारायणा हरी ओम
परम निरंजन नीरज नयना
साईंश्वराया हरी ओम
बुद्धि प्रदायक पाप विनाशक
सत्य सनातन तुम हो
दीना नाथ है प्रभु परमेश्वर
करुणा सागर तुम हो
----------------------------------------
ब्रह्माण्ड नायका बाबा पर्तिपुरीश्वर बाबा
चाँद और सूरज तुम ने बनाए
नदिया सागर तुम ने बनाए
ब्रह्माण्ड नायका बाबा पर्तिपुरीश्वर बाबा
अयोध्या नगरी तुमने बनाई द्वारका नगरी तुमने बसाई
शिरडी पर्ति तुमने बनाए
----------------------------------------
बाबा आओ मेरे कीर्तन में
अन्तर्यामी दरस दिखाओ
नैया हमारी पार लगाओ
बाबा आओ मेरे कीर्तन में
अंतर ज्योति जलाओ साईं
जीवन ज्योति तुम हो साईं
----------------------------------------
मन मन्दिर में आओ प्यारे, आओ साईं हमारे
एक तुम ही हो बन्धु सखा रे
आओ साईं हमारे
मन की वीणा तुझे पुकारे आओ साईं हमारे
भव सागर में नैया मोरी पार करो रखवारे
----------------------------------------
विनती सुनो मेरे साईं भगवान
दया करो मेरे साईं भगवान
भक्त जनों के तुम हो प्राण
दीन दयाला करुणा निधान
त्रिभुवन पाला साधु परित्राण
----------------------------------------
शीतल चरणम कोमल चरणम मंजुल चरणम मम गुरु चरणम
मृदुल चरणम अनुग्रह चरणम
सद्गुरु चरणम सदा स्मरामि
प्रेम दाता साईं गुरु नाथा
पावन चरणम सदा भजामि
----------------------------------------
साईं नारायण नारायण
सत्य नारायण नारायण
गान लोला प्रभु नारायण
दीन पाला जय नारायण
----------------------------------------
साईं मेरा तुम हो सहारा
शिरडी अवतारा साईं पर्तिपुरी भगवान
दिनों के तुम प्राण सखा प्रभु
मेरे साईं राम
मेरे साईं राम बाबा पर्तिपुरी भगवान
----------------------------------------
सुन्दर पादम साईं पादम
पंकज चरणम पाप विमोचनम
सुन्दर पादम साईं पादम
नटराज नटनम साईं पादम
श्री कृष्ण नर्तनम साईं पादम
भव दुख हरणं साईं पादम
जगदोद्धारणम साईं पादम
----------------------------------------
सुबह और शाम बोल हरी नाम
गोपी गोपाल भजो साईं घनश्याम
सुबह और शाम बोल हरी नाम
चलो मन चलो चले बाबा के धाम
शिरडी के धाम सत्य साईं के धाम
----------------------------------------
सहारा दो भगवान
मुझे दया करो मुझे कृपा करो
मुझे सन्मति दो भगवान
सहारा दो भगवान
सदा साथ रहो हे भगवान
सदा रक्षा करो हे भगवान
शान्ति भक्ति प्रेम दो भगवान
----------------------------------------
साईं अवतारा युगा अवतारा
दीन दयाला संकट हारा
साईं अवतारा युगा अवतारा
साईं ब्रह्मा साईं विष्णु
साईं महेश्वरा
साईं अवतारा युगा अवतारा
सत्य साईं प्रेम साईं
सब धर्मों के बाबा साईं
साईं परमेश्वरा
----------------------------------------
साईं बाबा सकल भुवन के दाता (4)
रूप मनोहर कमला कान्ता
युग अवतार साईं बाबा दया करो पर्ति बाबा
शिरडी पर्ति हृदय निवासी
प्रशांति सुंदर साईं
----------------------------------------
साईं तेरे चरणों में कोटी प्रणाम
चरण में ले लो साईं प्रभो
साईं तेरे चरणों में कोटी प्रणाम
तुम हो मेरे माता पिता साईं
तुम हो मेरे बंधु सखा
तुम हो मेरे सब कुछ साईं
दीजो हमको शरण तुम्हारी
----------------------------------------
साईं प्रेम दे शान्ति दे आनंद दे बाबा प्रेम दे
तुम हो बाबा दया के सागर
तुम हो गुण मंदिर नटनागर
आदि अनंत हे सत्य सनातन
अलख निरंजन साईं जनार्दन
सच्चिदानंद प्रभो कृपा करो ......
प्रेम दे शान्ति दे आनंद दे बाबा प्रेम दे
----------------------------------------
साईं राम घनश्याम भगवान तुम्हारा नाम
तुम बिन कोई नहीं रखवाले
तुम बिन कोई नहीं आपद सहारे
तुम बिन प्रेम कोई नहीं देने वाले
तुम हो मेरे आत्मा राम बाबा
भगवान तुम्हारा नाम
साईं राम तुम्हारा नाम
----------------------------------------
साईं राम साईं श्याम मेरे साईं राम
मेरे साईं मेरे बाबा मेरे प्राण नाथ राम
साईं राम साईं श्याम मेरे साईं राम
तेरे द्वार पे में आउ मुझे शान्ति दो भगवान
मुझे शान्ति दो भगवान
मेरे जीवन में साथ रहो साईं नाथ हे
----------------------------------------
हे पर्तिपुरीषा प्रशांति वासा सद्गुरु साईं राम
हे सद्गुरु साईं राम
हरे राम हरे राम हरे राम हरे राम
हरे राम साईं राम
हे अनाथ नाथा दीना बंधु सद्गुरु साईंराम
हे सद्गुरु साईं राम
हरे राम हरे राम हरे राम हरे राम हरे राम साईं राम
----------------------------------------
हम सब मिलकर मंगल गाए
साईं भगवान सत्य साईं भगवान
सब सुख जीवन साईं भगवान
सब दुख हरणा साईं भगवान
सत्य स्वरूपा साईं भगवान
हृदय निवासी साईं भगवान
पर्ति निवासी साईं भगवान
(साईं भगवान सत्य साईं भगवान (6))
----------------------------------------
No comments:
Post a Comment